Thursday, November 21, 2024

Train News: फिरोजपुर सिवनी एक्सप्रेस 18 सितंबर तक के लिए रद्द, परिवर्तित मार्गों से चलेंगी ये ट्रेनें

रायपुर। दिल्ली रेल मंडल के पलवल को न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का का काम 29 अगस्त से 17 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके कारण रेलवे ने 4 से 18 सितंबर तक दोनों तरफ से फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। साथ ही 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने,गोंडवाना एक्सप्रेस को देरी से रवाना करने का फैसला लिया है।

काम में तेजी आएगी

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यार्ड का यह काम पूरा होने पर ट्रेनों की समयबद्धता और रफ्तार में तेजी आएगी। रद्द की गई ट्रेन में 4 से 17 सितंबर तक फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस और 5 से 18 सितंबर तक सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 से 12 सितंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली- दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा से गुजरेगी।

परिवर्तित मार्गों चलेंगी ट्रेन

6 से 17 सितंबर तक पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा और मेरठ सिटी से रवाना होगी। 6,7,10, 13 और 14 सितंबर को विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल गाजियाबाद-नई दिल्ली से होकर गुजरेगी। 29 और 31 अगस्त, 2,3,4 और 5 सितंबर को निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को असावती रेलवे स्टेशन में 40 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news