Sunday, September 15, 2024

CG News : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से राजनीति गरम, 20 अगस्त को कांग्रेस की बैठक

रायपुर : बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने भिलाई नदर विधायक देवेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद से राज्य में राजनीति गरमा गई है. इस बीच अब कांग्रेस ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर मुद्दा उठाया जा सकता है.

बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में शनिवार देर रात विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. देर रात पुलिस कांग्रेस विधायक देवेन्द्र को रायपुर सेंट्रल जेल ले गई।

गिरफ्तारी के दौरान ये नेता रहे मौजूद

गिरफ्तारी के दौरान अरुण वोरा, दीपक बैज समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। बलौदाबाजार SSP अभिषेक सिंह के अलावा टीआई बलौदाबाजार, दुर्ग एएसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेन्द्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था. चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना हो वह उनके पास आकर ले ले.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news