रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम साय रहें। समारोह में सीएम साय ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीl
सीएम साय ने किया ध्वजारोहण
सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसी तरह विधानसभा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा कार्यक्रम में अध्यक्ष डा. रमन सिंह राजनांदगांव, मंत्री दयालदास बघेल,मंत्री रामविचार नेता सरगुजा, मंत्री केदार कश्यप दुर्ग, महासमुंद जैसे तमाम नेता शामिल हए। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली।
कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन
सांसद बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-गंडई-छुईखदान,सांसद विजय बघेल बालोद में, सांसद रूपकुमारी चौधरी बेमेतरा में,सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर में,सांसद राधेश्याम राठिया रायगढ़ में, सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा में,सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती में, सांसद भोजराज नाग कांकेर में, सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। साथ ही कार्याक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।