Sunday, November 3, 2024

Black Day: आर्टिकल 370 के हटने की पांचवी वर्षगाठ के मौके पर कांग्रेस मनाएगी ब्लैक डे

रायपुर। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने सोमवार 5 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया। पार्टी ने इस मौके पर बीजेपी की केंद्र सरकार को भी घेरने का प्रयास किया। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के पांच साल पूरे हो चुके है। इस अवसर पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “5 अगस्त जम्मू और कश्मीर के लिए ब्लैक डे.. बीजेपी ने इसी दिन हमारा राज्य का दर्जा छीन लिया.”

राज्य बने केंद्रशासित प्रदेश

बता दें कि 5 साल पहले यानी 5 अगस्त 2019 को ही भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। केंद्र सरकार ने न केवल इसे हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया था, बल्कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा भी छीन लिया गया था। 5 अगस्त 2019 को संसद में पास हुए नए कानून के तहत जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर इस राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था।

एकात्म महोत्सव रैली

वहीं दूसरी ओर, अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की पांचवीं वर्षगांठ मनाने के लिए, भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई आज ‘एकात्म महोत्सव’ रैली का आयोजन कर रही है। इस महोत्सव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर यूनिट के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news