Tuesday, September 17, 2024

CM Sai: एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे छ्त्तीसगढ़ के सीएम साय, तहसील दफ्तर का किया लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। मां दंतेश्वरी हवाईअड्डे पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सीएम साय के साथ में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे,वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहें।

लाखों को मिलेगी सुविधा

इस दौरान एयरपोर्ट पर हवाईअड्डे पर किरणदेव, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, लच्छुराम कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, सुभाऊ कश्यप के समेत आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, सीसीएफ आरसी दुग्गा, एसपी शलभ सिन्हा, कलेक्टर विजय दयाराम के समेत कई अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। सीएम साय ने दन्तेश्वरी कन्या कॉलेज के सामने नवीन राजस्व कार्यालय परिसर में 48-48 लाख की लागत से निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी दफ्तर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा का उद्घाटन किया। 250-250 लाख की लागत से बने लोहण्डीगुड़ा और बुरगुम थाना का लोकार्पण किया। नए अनुविभागीय दफ्तर खुलने से राजस्व प्रकरणों के होने से जगदलपुर के करीबन तीन लाख, तोकापाल के लगभग दो लाख 65 हजार और लोहण्डीगुड़ा के लगभग एक लाख लोगों इसकी को सुविधा मिलेगी।

नए तहसील कार्यालय का लोकार्पण

इससे पूर्व जगदलपुर के एसडीएम कार्यालय को संयुक्त कार्यालय के साथ संचालित किया जाता था, इसी प्रकार लोहण्डीगुड़ा और तोकापाल का अनुविभागीय दफ्तर तहसील कार्यालय परिसर में संचालित किया जाता था। नए थाना भवनों के निर्माण से क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था को भी लाभ पहुंचेगा। सीएम ने राजस्व कार्यालय परिसर में 66.49 लाख की लागत से नए तहसील दफ्तर जगदलपुर के मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news