Sunday, September 8, 2024

Women’s Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर भारत फाइनल में, पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत

रायपुर : भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 11वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 55 रन बनाए जबकि शेफाली वर्मा ने 26 रन बनाए।

8 विकेट पर 80 रन

दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 80 रन बनाए। भारत (IND vs BAN) के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में भारत ने 66 गेंदों में 83 रन बनाए। टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मंधाना और शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली ने इस मैच में 28 गेंदों में 2 चौके लगाए।

9वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची

भारतीय टीम 9वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में चैंपियन बन चुकी है। इसके अलावा भारत 2018 में फाइनल में पहुंचा था। टीम इंडिया एक बार फिर खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका से मुकाबला हो सकता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news