रायपुर। प्री-मैट्रिक छात्रावास दुर्गूकोंदल में पुस्तक कवर न देने की बात पर सीनियर ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी। सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र की इतनी पिटाई कर दी कि एक-एक बच्चे को चार से लेकर 180 डंडे मारे गए। घटना की जानकारी तब मिली जब मार के डर से दो बच्चे घर चले गए और अपने घरवालों को इस मामले जानकारी दी। इस मामले में छात्रावास अधीक्षक किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।
पिटाई के डर से पहुंचे घर
यह घटना शुक्रवार और शनिवार की है, जब सीनियर छात्र ने जिल्द नहीं देने, कपड़ा साफ कराने, मच्छरदानी पहले लगाने की बात पर जूनियर छात्रों को जमकर मारा। जिससे छात्रावास के जूनियर बच्चे डर के माहौल में हैं। घटना के दौरान अधीक्षक और चौकीदार भी छात्रावास में ही मौजूद थे। दोबारा मार न पड़े इस डर से बच्चों ने सुपरिन्टेन्डेन्ट और चपरासी को इस मामले जानकारी नहीं दी। पिटाई की घटना का पता तब चला, जब हॉस्टल के 2 छात्र डर के मारे घर भाग गए और अपने घरवालों को इस बारे में बताया।
कवर न देने पर मारे डंडे
छात्रावास अधीक्षक सतीश जुर्री का कहना है कि मुझे पिटाई की जानकारी नहीं दी है। आज 2 बच्चों के परिवार वाले छात्रावास पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। शनिवार को पिटाई करने की बात बच्चों ने बताई। मैं बच्चों की पिटाई की घटना से दुखी हूं।यदि कोई बच्चा तुरंत शिकायत करता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। कक्षा 8वीं के छात्र ने बताया कि, मैंने कवर खरीदा था, जिसे सीनियर छात्र मांग रहा था। कवर देने से मना किया तो मारे 108 डंडे।