रायपुर : छत्तीसगढ़ की सत्ता धारी साय सरकार ने प्रदेश के महतारियों से किया वादा पूरा किया है। ऐसे में प्रदेश की साय सरकार की तरफ से हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1000 रुपए दिए जाते हैं। जून का माह खत्म होते ही प्रदेश की महिलाएं पूछना शुरू कर दी है कि महतारी वंदन योजना का पैसा कब तक मिलेगा? बता दें कि प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने प्रदेश की महिलाओं की चिंता खत्म करते हुए बताया है कि कब महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे।
साय ने कहा 1 जुलाई को आएगा पैसा
सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर माह की तरह इस माह भी महिलाओं के खाते में 1 तारीख यानि 1 जुलाई को बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बार 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
हर माह दिया जाता है महिलाओं को पैसा
बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर माह में राज्य सरकार की तरफ से पैसा दिया जाता है। हर माह 1000-1000 रुपए महिलाओं के खाते में डाले जाते हैं। इस तरह महिलाओं को सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पिछली क़िस्त 1 जून को दिया गया था।
इन्हें मिलता है योजना का लाभ
बता दें कि सबसे पहले इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ही दिया जाता है।
यह योजना प्रदेश की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भरता की तरफ प्रोत्साहित करेगी।
इस योजना के लाभ से महिलाएं सशक्त बनेगी एवं अपना भरण पोषण आसानी से कर सकती है।
सभी पात्र महिलाओं को इस योजना के भीतर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।