रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां कुछ नक्सलियों ने CRPF के जवानों को अपना निशाना बनाया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है. सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाया है. ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवानों के सर्च ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है. इसके बाद इलाकों में जवानों की सर्च अभियान तेज है।
इजाल के दौरान दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि सिलगेर से पूर्वती जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने सेना की वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया। इस दौरान कई जवान घायल हुए हैं। वहीं 2 घायल जवानों ने इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि शेष घायल जवानों का इलाज जारी है।
मामले को लेकर SP आकाश ने कहा
मामले को लेकर नगर एएसपी आकाश राव ने कहा कि सुकमा जिले के झगरगुंड़ा इलाके के कैंप सिलगे और तेकरगुडम के बीच तिमापुर के नजदीक रविवार दोपहर सुरक्षा कार्य में लगी गाड़ियों ने को नक्सलियों ने निशाना बनाया. आईईडी ब्लास्ट किया गया है. इस दौरान गाड़ी में मौजूद 201 कोबरा बटालियन के ड्राइवर विष्णु और आरक्षक शैलेंद्र शहीद हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद फौरान CRPF और कोबरा बटालियन की टीम घटनास्थल पहुंची. दोनों ही शहीद जवानों के शव को मौके से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल इलाके में पुलिस की गश्त तेज है.