रायपुर : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही परिणाम भी सामने आए लेकिन पीएम चेहरा को लेकर लोगों में एक जिज्ञासा की कौन होगा देश का प्रधानमंत्री। हालांकि नरेंद्र मोदी एनडीए की तरफ से तीसरी बार रविवार (9 जून 2024) को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम पद की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ही उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ लेने की तैयारी में हैं. फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं मंत्रियों के नाम।
गठबंधन साथियों का रखा गया ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रालय में इस बार गठबंधन साथियों का भी पूरा ध्यान रखा है. हालांकि जितने भी मुख्य तौर पर मंत्रालय है, उसे बीजेपी अपने पास ही रख सकती है. फिलहाल इन नामों की चर्चा अधिक है, देखें.
नाम – पार्टी
प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरे एनसीपी अजित पवार गुट
जी किशन रेड्डी बीजेपी तेलंगाना
बंदी संजय बीजेपी तेलंगाना
एटाला राजेंद्र बीजेपी तेलंगाना
डी के अरुणा बीजेपी तेलंगाना
डॉ के लक्ष्मण बीजेपी तेलंगाना
पीयूष गोयल बीजेपी
पुरंदेश्वरी बीजेपी आंध्र प्रदेश
रमेश बीजेपी आंध्र प्रदेश
बाला शौरी जनसेना पार्टी
सुरेश गोपी बीजेपी केरल
वी. मुरलीधरन बीजेपी केरल
राजीव चंद्रशेखर बीजेपी केरल
नारायण राणे बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
संदीपान भूमरे शिवसेना शिंदे गुट
प्रताप राव जाधव शिवसेना शिंदे गुट
राम मोहन नायडू टीडीपी आंध्र प्रदेश
हरीश टीडीपी आंध्र प्रदेश
चंद्रशेखर टीडीपी आंध्र प्रदेश
एल मुरगन बीजेपी तमिलनाडु
शोभा करंदलाजे बीजेपी कर्नाटक
डॉ. सी. एन. मंजूनाथ बीजेपी कर्नाटक
के अन्नमलाई बीजेपी तमिलनाडु
एच. डी. कुमारस्वामी जेडीएस कर्नाटक
प्रह्लाद जोशी बीजेपी कर्नाटक
बसवराज बोम्मई बीजेपी कर्नाटक
जगदीश शेट्टार बीजेपी कर्नाटक
नितीश के दो सांसद बन सकते हैं केंद्र में मंत्री
इसके साथ NDA के एक और अहम गठबंधन सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को भी मोदी मंत्रालय में जगह मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार JDU के दो सांसदों को मंत्री बनाने की बात चल रही है. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्रालय में जगह मिल सकती है.