Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Election Results Live: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के आज जारी होंगे रिजल्ट, किसके सिर चढ़ेगा ताज

रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए आज देश भर में चुनावी परिणाम जारी होंगे। साथ ही आज चार जून को छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए काउंटिंग होगी। 11 सीटों के परिणाम जारी होंगे, शाम तक नई सरकार का फेस सामने आ जाएगा।

बंटेगा 201 किलो लड्डू

छत्तीसगढ़ में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने दावा किया है कि मोदी 400 पार , साथ ही कहा है कि परिणाम आने के बाद हमारा लक्ष्य 201 किलो लड्डू बांटने का है। हमने 11 तरह के लड्डू मंगवा लिए हैं। हम दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक लड्डू बांटने पर फोकस करेंगे। साथ ही कहा कि पूरे देश में बीजेपी और पीएम मोदी की लहर दिख रही है।

थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

आज सुबह आठ बजे से वोटिंग काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी। इसके 30 मिनट के बाद EVM मशीन में कैद वोटों की गिनती शुरू होगी। दोनों वोटों को लास्ट में जोड़ा जाएगा।

2019 के चुनाव में भाजपा को मिली 303 सीटें

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज सुबह 8 बजे से आने शुरू होंगे। अब देखना है कि चार जून को देश की सत्ता पर किसका कब्जा होने जा रहा है? पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी। कांग्रेस को 53 लोकसभा सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिलें।

2019 के मुकाबले 2024 में कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत ?

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 91 करोड़ वोटर्स ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। इनमें से 61.46 करोड़ वोटर्स ने वोट डाला था। इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में 67.01% वोटिंग हुई। जिसमें से पुरुषों ने 67.02%, महिलाओं ने 67.18% और अन्य ने 14.64% वोटिंग की थी।

2024 में कम हुई वोटिंग

2024 में मतदाताओं का यह आंकड़ा बढ़कर 96.88 करोड़ हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 66.14%, दूसरे फेज में 66.71% और तीसरे फेज में 65.68% वोटिंग हुई। 2019 के मुकाबले तीन फेजों में इस बार कम मतदान हुआ। हालांकि, चौथे दौर में 96 सीटों पर 69.16% वोटिंग हुई जबकि 2019 में इन सीटों पर 69.12% मतदान हुआ । पांचवें दौर में 62.20%, छठे चरण में 63.37% और सातवें चरण में 62.36% वोटिंग हुई है।

पूर्व सीएम बघेल का इल्जाम

बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि उनके संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के नंबर बदले गए हैं। CEO छत्तीसगढ़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राजनांदगांव पीसी के कांग्रेस प्रत्याशी के साथ साझा की गई EVM संख्या में कथित बेमेल तथ्यों पर आधारित नहीं है।

CEO छत्तीसगढ़ ने बताया

चुनाव के दौरान उपयोग की गई ईवीएम बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी मशीनों की सूची रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई थी। साथ ही सीईओ ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ यांत्रिक/तकनीकी खराबी के कारण बदली गई मशीनों की लिस्ट और मॉक पोल भी प्रत्याशियों को बताया गया है।

 
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news