Sunday, November 3, 2024

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज बदला रहेगा मौसम का मूड, होगी हल्की बारिश

रायपुर: नौतपा शुरू है। इस वजह से लोगों को गर्मी की डबल मार झेलनी पड़ रही है। इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहने वाला है। नौतपा के सातवें दिन आज मौसम के मिजाज में बदलाव होने वाला है। राजधानी रायपुर सहित आस-पास के जगहों में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी रहत जरूर मिली है। वहीं भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की तरफ से गुड न्यूज़ मिली है। इस बीच राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, राज्य का पारा 44 डिग्री तक दर्ज हो सकता है।

तेज आंधी के साथ होगी बारिश

बता दें कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव होने वाला है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की आशंका है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। इस वजह से अब छत्तीसगढ़ में भी लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। राज्य में अचानक मौसम में बदलाव होगा और तेज बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार देश में 31 मई और छत्तीसगढ़ में 11 जून तक मानसून की एंट्री होगी।

इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बलौदा बाजार, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में आंधी के साथ हल्की बारिश की आशंका है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news