Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़ में मौसम का सितम जारी, किसानो को हुआ नुकशान

रायपुर। प्रदेश कई जिलों में रविवार यानी बीते दिन बारिश हुई. बलरामपुर में बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिला है. इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.

किसानो को हुआ काफी नुकशान

तेज हवाओं के साथ बर्फबारी और बरसात ने आमजन को काफी प्रभावित हो रहा है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जी की खेती कर रहे किसान भी काफी प्रभावित हो रहे हैं.

आंधी में आम के फल को पहुंचा नुकसान

ओलावृष्टि और बरसात के साथ चली आंधी में आम की बोर और आम की फसल को भी हानी पहुंची है. किसानों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में आम के पेड़ों पर आम केरी और बोर आने का सिलसिला शुरू होता है और इस आंधी के कारण नए आम के फल को काफी नुकसान पहुंचा है.

40 के पार पहुंचा पारा

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने और अंधड़ व बारिश होने का अनुमान लगाया है। बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री डोंगरगढ़ और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर का रहा।

कहां कितना रहा अधिकतम तापमान

माना एयरपोर्ट 40.5
पेंड्रारोड 38.4
अंबिकापुर 37.6
दुर्ग 38.6
राजनांदगांव 40. 5
बिलासपुर 40.6
जगदलपुर 34.2

Latest news
Related news