Saturday, October 19, 2024

CG Board Result : छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जारी, ये है दोनों बोर्ड के टॉपर

रायपुर: आज 9 मई को प्रदेश भर के 10वीं, 12वीं के बच्चों का इंतजार खत्म हुआ है। (CG Board Result) अभी-अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिया है।

ये बच्चे हैं इंटर के टॉपर

इंटर में महंक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंक लाकर टॉपर बना है। कोपल दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 97.00 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। प्रीति 96.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, आयुषी भी तीसरे नंबर पर ही रहीं। समीर कुमार भी तीसरे नंबर पर ही रहे हैं।

ये बच्चे हैं हाई स्कूल के टॉपर

जशपुर की रहने वाली सिमरन शबबा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर गारियाबंद की होनिसा 98.83 फीसदी रहीं हैं। श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी तीसरे नंबर पर रहे। जबकि चौथे पर क्रमश: राहुल 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका, अर्पिता रहे हैं। 75.64% बच्चे 10वीं में पास हुए हैं तो 80.74 फीसदी बच्चे 12वीं में उत्तीर्ण हुए हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम

आप आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर विजिट करें।

होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के जरिए, ‘परीक्षा रिजल्ट 2024’ पर क्लिक करें।

‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा रिजल्ट 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा रिजल्ट 2024’ पर क्लिक करें।

अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।

रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।

अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news