रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए आज छत्तीसगढ़ में तीसरे व आखिरी फेज की वोटिंग सात सीटों पर जारी है। (Lok Sabha Elections 2024) इस बीच प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने जशपुर के एक पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ मतदान किया है। उन्होंने अपना मत का प्रयोग अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में किया है। साथ ही भूपेश बघेल ने जनता से मतदान करने की अपील भी की है।
इन दिग्गजों ने अभी तक किया मतदान
आज हो रहे तीसरे व आखिरी फेज के मतदान में प्रदेश के कई दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन , गृहग्राम भंडारपुरी में आरंग MLA गुरू खुशवंत साहब, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला, पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल है।
इन सीटों पर वोटिंग जारी
आज प्रदेश में शेष सात लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। सीटों में रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा सीट शामिल है, जहां सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।