Sunday, September 8, 2024

CG Lok Sabha Elections: कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय धरने पर बैठे, निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है। (CG Lok Sabha Elections) मतदान सुबह सात बजे से शुरू है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान प्रदेश के रायपुर लोकसभा सीट के सभी पोलिंग बूथ में मतदान जारी है। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने पुरानी बस्ती के शिशु मंदिर स्थित पोलिंग बूथ में घरने पर बैठ गए हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर और चुनाव अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

भाजपा को वोट देने की दलाली कलेक्टर कर रहे – विकास उपाध्याय

इस दौरान विकास उपाध्याय ने रायपुर कलेक्टर पर आरोप लगाया है। (CG Lok Sabha Elections) उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ कार्यकर्ताओं से भाजपा का प्रचार प्रासार, नींबू शरबत बांटने के बहाने वोटर्स से भाजपा को वोट देने की दलाली रायपुर कलेक्टर कर रहे है। इसको लेकर कांग्रेस के रायपुर लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय धरने में बैठे हुए हैं।

इन सीटों पर वोटिंग जारी

आज प्रदेश में शेष सात लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। सीटों में रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा सीट शामिल है, जहां सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं। (CG Lok Sabha Elections) वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news