रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए आज छत्तीसगढ़ में तीसरे व आखिरी फेज की वोटिंग शाम 6 बजे संपंन्न हुई है। (CG Lok Sabha Elections) ऐसे में छत्तीसगढ़ में सातों लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ है। 5 बजे तक 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है।
शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी वोटिंग
निर्वाचन आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां सबसे अधिक 75.84 फीसदी मतदान रायगढ़ में हुआ, जबकि सबसे कम 60.05 फीसदी वोटिंग बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया.
दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी वोटिंग
दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम मतदान बिलासपुर में 39.93 फीसदी हुआ है। यहां सबसे अधिक सरगुजा में 65.31 वोट पड़े, जबकि सबसे कम मतदान बिलासपुर में 50.76 फीसदी दर्ज किया गया.
दोपहर 1 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
दोपहर 1 बजे तक 46 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग रायगढ़ में 55.87 फीसदी हुई है। जांजगीर-चंपा में 43.14, कोरबा में 48.10 फीसदी, रायपुर में 40.59 फीसदी, सरगुजा लोकसभा में 51.72
11 बजे तक 29.90 फीसदी हुई वोटिंग
सुबह 11 बजे तक 29.90 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ में 37.92 फीसदी हुई है. वहीं, सबसे कम मतदान 25.29 फीसदी बिलासपुर में हुआ है.
9 बजे तक 13 फीसदी हुई मतदान
तीसरे फेज की वोटिंग सुबह 9.00 बजे तक 13.24 फीसदी हुआ है. इसमें अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग दुर्ग (13.96 प्रतिशत) में हुई है. वहीं, सबसे कम मतदान रायपुर (9.78 फीसदी) पड़े हैं.
आज इन राज्यों में हुई वोटिंग
तीसरे चरण में गुजरात (25 सीट) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) की सभी सीटों पर मतदान हुआ है. अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें शामिल थी, जहां आज तीसरे फेज में मतदान हुआ हैं.