Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Election 2024 : चुनावी घमासान के बीच अंबिकापुर में बोले PM मोदी, आपकी संपत्ति पर…

रायपुर: लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को 3 सीटों पर होनी है। मतदान को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। दूसरे फेज में होने वाली वोटिंग को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधीत करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।

कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने Inheritance Tax का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी। यानी माता- पिता से मिलने वाली विरासत पर भी अब कांग्रेस टैक्स लगाने की बात कर रही है। मतलब आप जो मेहनत से पैसे जुटाते है, उसे कांग्रेस लूट लेगी और आपके बच्चो को नहीं देगी। साथ ही कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र है। कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। भाषण में PM मोदी ने कहा कि जबतक आप (जनता) जिंदा रहेंगे, कांग्रेस आपको अधिक टैक्स से मारेगी।

वोट बैंक की भूखी

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरमा जाता है। भारत विकसित होगा तो कुछ ताकतों का काम बिगाड़ देगी साथ ही कुछ ताकतों की दुकानें तक बंद हो जाएगी। इसलिए दुनिया की कुछ ताकतें भारत में इंडि गठबंधन और कांग्रेस की कमजोर सरकार चाहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि हमेशा से कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करना रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण चाहती है और वोट बैंक की भूखी है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज की वोटिंग 26 को

देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है। छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग एकमात्र सीट बस्तर सीट पर संपन्न हुई। पहले फेज में बस्तर सीट पर 63.41 % वोटिंग हुई। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे। हालांकि अब दूसरे फेज में प्रदेश के तीन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे फेज में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news