रायपुर: देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में प्रदेश के एक सीट बस्तर पर वोटिंग हो रही है। बस्तर सीट पर तीन बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच में करवाया जा रहा है। अभी तक यानी 10 बजे तक छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश के बीजापुर के गलगम इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल ब्लास्ट हुआ। जिसमें CRPF 196 बटालियन का एक जवान जख्मी हो गया।
वोटिंग के बीच दो कर्मचारियों पर कार्रवाई
बीजापुर में निर्वाचन में लापरवाही बरतने की शिकायत की पुष्टि होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की हैं। बता दें कि निलंबन अवधि में कर्मचारियों का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय व जनपद पंचायत कार्यालय बीजापुर निर्धारित किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.02 फीसदी वोटिंग हुई है। बस्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा ने अपने परिवार के साथ वोटिंग किया है।
देखें मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। वहीं दो घंटों में 12.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कोंडागांव में 11.50%
नारायणपुर में 13.49%
बस्तर में 17.50%
बीजापुर में 7.08 %
कोंटा में 6.70%
चित्रकोट में 10.27%
जगदलपुर में 14.53%
दंतेवाड़ा में 14.34%