रायपुर: देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के एक सीट बस्तर के छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग समाप्त हो गई है। बस्तर में तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। (CG Lok Sabha) हालांकि पांच बजे तक बाकी जगहों पर मतदान होगा। ऐसे में वोटर्स पांच बजे तक वोट कर सकते हैं।
इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त
प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, कोंटा, दंतेवाड़ा और चित्रकोट को दोपहर तीन बजे मतदान खत्म हो गया। वहीं बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। जगलदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 पोलिंग बूथ पर शाम 5 बजे और 72 पोलिंग केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ है। ऐसे में बीजापुर में हुए विस्फोट के दौरान घायल जवना इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
दोपहर 1 बजे तक का अन्य राज्यों का आकड़ा (वोटिंग %)
देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में बस्तर सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42.57 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार में हो रहे चार लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रतिशत बताएं तो दोपहर 1 बजे तक 32.41 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट पर एक बजे तक 42.57 प्रतिशत मतदान, मध्यप्रधेश की छह लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 44. 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है।