Saturday, July 27, 2024

Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में कल होगा पहले चरण का मतदान, जानें कब कहां पड़ेंगे वोट

रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के पहले चरण की वोटिंग कल होनी है। साथ ही देश में आचार संहिता लागू है। जहां देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं वहीं छत्तीसगढ़ में ये चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं, जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी दो चरणों में हुए थे। जानकारी दे दें कि छ्त्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं।

कल होगी पहले चरण की वोटिंग

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी। जबकि तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। इसके बाद 4 जून को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा।

किस चरण में कहां होगा मतदान

पहला चरण

छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल, 2024 को पहले चरण की वोटिंग होगी। पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

दूसरा चरण

छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल, 2024 को दूसरे चरण की वोटिंगी कराई जाएगी। दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर, और महासमुंद की लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।

तीसरा चरण

छत्तीसगढ़ में 7 मई, 2024 को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण में सरगुजा, राजगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर की लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

कब होगी मतगणना

बता दें कि देश भर में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव(Lok Sabha Chunav 2024) होना है। ऐसे में 1 जून को सातवें यानी की अंतिम चरण का चुनाव होगा। जिसके बाद 4 जून को देश भर में मतगणना की जाएगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के रिजल्ट 4 जून को घोषित होंगे।

बस्तर में मतदाताओं की संख्या

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 678 है। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 52 है। इसके साथ ही 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 47 हजार 10 है। दिव्यांग मतदाता 12 हजार 703 हैं। 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3487 है। 100 वर्ष आयु प्लस वर्ग के मतदाता 119 है। सेवा मतदाता 1603 है। लिंगाअनुपात 1102 है। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 870 बताई गई है.

Latest news
Related news