Friday, November 22, 2024

Jaggi Murder Case: जग्गी हत्याकांड के सभी आरोपित को आजीवन कारावास, आज कोर्ट में होंगे सरेंडर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जग्गी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। जग्गी हत्याकांड प्रदेश की सबसे चर्चित मर्डर केस के लिस्ट में शामिल है। आज सोमवार को इस केस के सभी आरोपित जिला और सत्र कोर्ट में सरेंडर करेंगे। इस केस के सभी 27 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये सभी अभी जमानत पर जेल से बाहर थे। वहीं कोर्ट के आदेश पर अब सभी आरोपियों को आज न्यायालय में सरेंडर करना है।

प्रदेश की सबसे चर्चित केस में से एक

साल 2003 के दौरान राजनीतिक गलियारों में प्रदेश की जग्गी हत्याकांड अधिक चर्चा में रहा। इसके बाद इस केस में सुनाए गए फैसले भी चर्चा का विषय बना। इस हत्याकांड में कुल 31 आरोपी का नाम शामिल था। इसके बाद सभी 31 आरोपियों में से दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए। इसके बाद बचे 29 आरोपियों के ऊपर मामले दर्ज है और सभी के ऊपर केस जारी रहा। बता दें कि इस मामले में सबसे मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को छोड़कर बचे 27 आरोपितों को सजा सुनाई गई थी। इस केस में तीन पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल था।

कौन थे जग्गी, जिनका मर्डर केस बना चर्चा का विषय ?

रामावतार जग्गी छत्तीसगढ़ के जाने माने कारोबारी परिवार से आते थे। वे देश के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के नजदीकी थे। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्ल जब कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी ज्वाइन किए तो उनके साथ जग्गी भी एनसीपी में शामिल हुए। ऐसे में शुक्ल ने जग्गी को छत्तीसगढ़ में एनसीपी का कोषाध्यक्ष बना दिया था।

जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी कौन?

बता दें कि प्रदेश की बहुचर्चित हत्याकांड लिस्ट में शामिल जग्गी मर्डर केस है। इस मामले का मुख्य आरोपी याहया ढेबर है। याहया ढेबर के पांच भाई है। सभी राजधनी रायपुर का रहने वाला है। मौजूदा समय में याहया ढेबर का एक भाई एजाज ढेबर रायपुर के मेयर हैं। एक भाई अनवर ढेबर शराब का कारोबार करता है। हालांकि प्रदेश पुलिस ने शारब घोटाले में अनवर ढेबर को अरेस्ट साल 2023 में किया था। वहीं जमानत मिलने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news