Sunday, November 3, 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक, राजनीतिक पार्टियों के बीच कार्टून अटैक शुरू

जयपुर: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसके साथ पार्टियों के बीच कार्टून वार भी देखने को मिल रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल पर कार्टून पोस्टर के जरिए हमला किया है। यह कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस मामले में कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में पार्टी ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास करने की मांग की है।

बीजेपी ने कार्टून पोस्टर में कांग्रेस के खिलाफ ये लिखा

शनिवार को बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कार्टून पोस्टर जारी की। इस पोस्ट में भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने निकाले हैं। दीवार के दूसरी तरफ वोटर्स नजर आ रहे हैं। कार्टून पोस्ट में वो कहते दिख रहे है कि जिस कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, अब वो वोट मांगने आ रहे हैं। साथ ही बीजेपी ने लिखा है, राजनांदगांव की जनता सावधान। जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं। सबक जरूर सिखाना है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि गृहमंत्री विजय शर्मा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बंगले का घेराव करते है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में चुनाव आयोग को तत्काल FIR के आदेश देना चाहिए। बैज ने आगे कहा, अगर आयोग मामला दर्ज नहीं करता है तो कांग्रेस भी आंदोलन करेगी। कांग्रेस के विरोध आयोग की तरफ से तत्काल एक्शन लेकिन बीजेपी के विरोध चुनाव आयोग मौन दिख रहा है।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिलेगी राहत, आगामी दिनों में बारिश की संभावना

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news