रायपुर। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। ऐसे में कवर्धा लोकसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पहली चुनावी सभा आयोजित हुई। इस चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। इस सभा के जरिए मोहन यादव ने बीजेपी का चुनावी शंखनाद किया। सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 15 सालों तक पूर्व CM रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया पर कांग्रेस ने सब बर्बाद कर दिया।
यादव ने कांग्रेस को बताया लूट की सरकार
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए MP के CM यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कोयला, चावल, रेत, गोबर का घोटाला तो किया ही है, इसके साथ-साथ कांग्रेस ने जनता का ईमान भी खा गए। बता दें कि CM साय ने अपने भाषण में प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार को लूट और घोटाले की सरकार बताया। लूट और घोटाले की सरकार बताते हुए यादव ने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ अपराध में नंबर एक बन गया था। कांग्रेस घुरवा, बारी, नरवा, गरवा में घोटाला करके गोबर का पैसा भी हजम कर लिए। ऐसे में इस चुनावी सभा को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव ने भी संबोधित किया।
इन नेताओं ने थामा कमल
इस कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ-साथ जिला उपाध्यक्ष मुंगेली शोभाराम कश्यप, जोगी कांग्रेस के नेता जनपद सदस्य अश्वनी यदु, कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा ने अपने सहयोगियों के साथ बीजेपी ज्वाइन किए।
तीन फेज में होंगे प्रदेश में वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च को शंखनाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की मतदान है। पहले चरण के चुनाव में मात्र एक सीट बस्तर में वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सात सीटों यानी कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी।