Friday, November 22, 2024

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिलेगी राहत, आगामी दिनों में बारिश की संभावना

रायपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं. प्रदेश का तापमान 42 डिग्री दर्ज हो रहा है. वहीं इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव को लेकर सूचना जारी किए हैं। विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल यानी आज , 8 और 9 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।

आगामी दिनों में बदलेगा मौसम

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज रविवार, सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने व ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं बारिश के कारण इन दो दिनों में अधिकतम पारा सामान्य से कम दर्ज होगी. शनिवार को तेज धूप खिली रही और रायपुर का अधिकतम पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. प्रदेश भर में 42.7 डिग्री सेल्सियस के साथ डोंगरगढ़ सबसे अधिक गर्म रहा।

आज हो सकती है हल्की बारिश

शनिवार 6 अप्रैल को रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम गर्म रहा और दोपहर के समय अधिक गर्मी पड़ी. हालांकि दोपहर बाद मौसम का मूड थोड़ा बदला और कुछ इलाकों में बादल भी छाया रहा। तेज धूप व गर्म हवाओं के कारण इन दिनों गर्मी अधिक पड़ रही है. राज्य में आगामी 24 घंटों में अधिकतम पारा में कोई अधिक बदलाव होने के आसार नहीं हैं। अगले 3 दिनों में कई स्थानों पर तापमान कम दर्ज होने की आशंका है। आज रविवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news