रायपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से नेताओं और स्टार प्रचारकों को लगातार प्रदेश के दौरे पर भेजा जा रहा है। प्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरे के बीच कल शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कवर्धा दौरे पर रहेंगे। यहां वे जनता से बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय की जीत के लिए आशीर्वाद मांगेगे।
कबीरधाम जिले में कुल 804 वोटिंग बूथ
बता दें कि कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंदर आता है। कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते है, जिसमे कवर्धा व पंडरिया शामिल हैं। इस जिले में कुल 804 वोटिंग बूथ हैं। इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है।
शाह की सभा को लेकर पार्टी ने की तैयारी पूरी
कल यानी 6 अप्रैल शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के कवर्धा दौरे पर रहेंगे। यहां सरदार पटेल मैदान में शाह के आगमन को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया है। जहां शाह पहुंचने के बाद जनता को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। वहीं प्रशासन की तरफ से भी सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है।
जानें कबीरधाम जिले से जुड़ी खास बातें
कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंदर आता है। इस जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है, जिसमे कवर्धा व पंडरिया शामिल हैं। इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वर्तमान सांसद संतोष पांडेय चुनावी मैदान में कदम रख रखे हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है। बता दें कि इन दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है। ऐसे में दोनों पार्टी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ में मतदान कब ?
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। देश भर में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
26 अप्रैल को राजनांदगांव में होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शंखनाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है। पहले चरण के चुनाव में मात्र एक सीट बस्तर में वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सात सीटों यानी कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी। चुनावी परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।