रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी की एंट्री हो चुकी है. राजधानी रायपुर में अप्रैल माह में बहुत गर्मी पड़ती है. बता दें कि 30 अप्रैल 1942 को राजधानी रायपुर का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. पिछले 10 सालों में चार बार राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ है. इस साल 2024 के अप्रैल की पहले सप्ताह से रायपुर का अधिकतम पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों में अधिकतम पारा में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। इसके बाद 2 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक निचे लुढ़क सकता है।
इन जिलों में दर्ज हुआ सबसे अधिक तापमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक ARG डोंगरगढ़ में अधिकतम पारा 42.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ और सर्वाधिक सबसे अधिक न्यूनतम पारा ARG बलरामपुर में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया है. शुक्रवार को राजधानी रायपुर का मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ आंधी तूफान आने के भी आसार जताए गए हैं।
गुरुवार का अधिकतम पारा
बता दें कि बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम पारा डोंगरगढ़ का 42.4 डिग्री, सरगुजा 38.9 डिग्री, जशपुर 39 डिग्री, कोरबा 39.7 डिग्री, राजनांदगांव का 41.3 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा का 39.7 डिग्री सेल्सियस के अलावा कोरिया का 38.7 डिग्री, सूरजपुर 38 डिग्री, बलरामपुर का 39.6 डिग्री, बिलासपुर 39.8 डिग्री,रायपुर 41 डिग्री, बालोद 40, कांकेर 39.1 डिग्री, बस्तर 39.8 डिग्री, नारायणपुर 37.7 डिग्री और बीजापुर का अधितकम पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
बीते दिन का न्यूनतम तापमान
अगर बात बीते दिन गुरुवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान की करें तो सबसे अधिक न्यूनतम पारा अंबिकापुर का 19.8 डिग्री सेल्सियस, जशपुर 20.5 डिग्री, कोरबा 22.8 डिग्री, बिलासपुर 23.4 डिग्री,रायपुर 26.9 डिग्री, राजनांदगांव 25.3 डिग्री, बलरामपुर 19.8 सेल्सियस, कोरिया का 21.8 डिग्री, सूरजपुर 26.2 डिग्री, बलरामपुर का 19.8 डिग्री, बीजापुर 25.2 डिग्री, दंतेवाड़ा का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, कांकेर 26.1 डिग्री, नारायणपुर 22.5 डिग्री, बस्तर 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.