रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather) ने मूड बदलने का मन बना लिया है। ऐसे में कल शनिवार को प्रदेश में सुबह के समय तेज धूप निकली थी। वहीं दोपहर होते ही बादल छाने लगे। आज रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफान के आसार हैं। प्रदेश का तापमान बीते दिनों में तेजी से बढ़ रहा था। इस दौरान मध्य छत्तीसगढ़ (CG Weather) में आने वाले शहरों का तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड हो रहा था। हालांकि शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जिस वजह से तापमान में कमी दर्ज हुई है। ऐसे में लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
आगामी दो दिन तक तापमान में बदलाव नहीं
शनिवार को मौसम (CG Weather) में आए बदलाव के कारण तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान आधा डिग्री नीचे दर्ज हुआ है. शनिवार को यहां का अधिकतम पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस था. हवा में नमी 51- 34 प्रतिशत तक रिकॉर्ड हुई थी और हवा 4 km/hr की रफ़्तार स चली थी. शाम के समय यहां 60 फीसदी बादल छाए रहे. पिछली रात यानी शनिवार रात रायपुर का न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दो दिन तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. न्यूनतम पारा में हल्की गिरावट की उम्मीद दिख रही है।
अप्रैल की शुरुआत गर्मी के साथ
मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज रविवार 31 मार्च को एक- दो जिलों में तेज अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम पारा में मामूली गिरावट के आसार हैं. सोमवार यानी 1 अप्रैल से फिर तापमान चढ़ने और गर्मी बढ़ने के आसार हैं।