रायपुर। पूरे देश भर में कल यानी 25 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाया गया। ऐसे में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि होली का पर्व मनाकर लौट रहे कुछ लोग कार हादसे का शिकार हुए है। बताया जा रहा है कि कार पेड़ से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
कार चालक को अचानक आई नींद
जगदलपुर शहर के शांतिनगर में रहने वाले एक परिवार होली का त्योहार मनाकर अपने घर लौट रहे थे। तभी कार चालक को अचानक नींद आई जिस वजह से कार एक पेड़ से टकराई। इसी दौरान कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे में शिकार सभी लोगों को पास के मेकाज अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं कुछ लोगों को अधिक चोट आने के कारण रायपुर अस्पताल में रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी ने इस मामले पर कहा…
इस घटना की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने कहा कि होली यानी सोमवार की देर रात शांतिनगर निवासी जयराम 35 वर्ष, चिंतामणि 20 वर्ष, सोनसिला 48 वर्ष, तेजस 9 वर्ष, चिन्टूदास 32 वर्ष के साथ अन्य लोग सोमवार को होली सेलिब्रेट करने के लिए जगदलपुर से ककनार गए हुए थे। तभी रास्ते में लौटने वक्त इनलोगों की कार हादसे का शिकार हुआ।
यह हैं मामला
शांतिनगर निवासी एक परिवार होली मनाकर वापस अपने घर लौटने के दौरान परपा थाना से कुछ दूरी पहले रात करीब 11 बजे के आसपास कार चालक को अचानक से नींद आने लगी इस दौरान कार चालक अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी हादसे का शिकार हुआ । इस घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ जख्मी लोगों को ज्यादा चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।