Thursday, November 21, 2024

CG News : होली वाले दिन कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा और जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य पर क्यों दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है मामला

रायपुर। लोकसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में कल यानी 25 मार्च को रंगो का त्योहार होली मनाया गया। इस बीच होलिका दहन पर एक ख़बर सामने आई है। बताया गया है कि होलिका दहन करने वाली समिति को कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा ने 500-500 के नोट बांटे हैं। जिसके बाद से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में उनपर FIR दर्ज हुआ है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों नेताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू है। बता दें कि रविवार यानी होलिका दहन की शाम कवासी लखमा ने जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन करने वाली समिति को नोट बांटे थे। इस मामले में चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई। जिसके बाद जगदलपुर कोतवाली में कवासी लखमा एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ धारा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग, और 171 ई, एवं 188 का अपराध गठित करते पाए जाने पर FIR दर्ज किया गया है.

किया गया आचार संहिता का उल्लंघन

होलिका दहन पर इस तरीके से नोट बांटे जाने की ख़बर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में 25 मार्च की देर शाम प्रशासन ने इसे प्रलोभन की श्रेणी बताते हुए और आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण कोतवाली थाना में उम्मीदवार कवासी लखमा एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं

ऐसे में बता दें कि प्रदेश भर में किसी उम्मीदवार पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का यह पहला मामला सामने आया है. फिलहाल इस कार्रवाई पर अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news