रायपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट शनिवार रात जारी की है। पार्टी अपनी इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी इस लिस्ट में बस्तर से लखमा कवासी पर दाव लगाया है। वहीं बीजेपी ने बस्तर सीट से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। अब इस लोकसभा सीट पर इन दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है ।
सिर्फ बस्तर सीट पर उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है । बता दें कि इस लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज का बस्तर से टिकट काटकर उन्हें कांकेर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। शनिवार की देर रात कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक लोकसभा सीट यानी बस्तर सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है।
2019 लोकसभा चुनाव में बैदूराम को मिली थी हार
कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने के बाद बस्तर सीट पर अब मुकाबला रोमांचक होने वाला है। इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप से कवासी लखमा का मुकाबला आमने-सामने का होगा। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने के बीजेपी के बैदूराम कश्यप को हराया था।
पहली लिस्ट 8 मार्च को हुई थी जारी
बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 8 मार्च को जारी हुई थी। इसके मुताबिक जांजगीर-चांपा (एससी) से पूर्व मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग से प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र साहू, रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने अभी तक कांकेर, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र, सरगुजा, रायगढ़ के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
जानें कौन हैं कवासी
कवासी लखमा छठवीं बार प्रदेश के बस्तर संभाग में सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में विधायक हैं। कवासी पूर्व आबकारी मंत्री रहे हैं। वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2023 तक छह बार से उन्होंने जीत हासिल की है और बघेल सरकार में आबकारी मंत्री भी रहे हैं। कोंटा विधानसभा में बीजेपी , कांग्रेस एवं सीपीआई के बीच लड़ाई में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतते रहे हैं।
जानें बस्तर में कब हैं मतदान
बता दें कि बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी। बस्तर की लोकसभा सीट के साथ ही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 7 में कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं बस्तर आरक्षित सीट है। बस्तर के अलावा रायगढ़, कांकेर, बिलासपुर और सरगुजा में भी उम्मीदवार के नाम फाइनल होने थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी सिर्फ बस्तर के उम्मीदवार की घोषणा की थी। शेष चार सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लगा हैं। आशंका है कि इन सीटों पर जल्द ही नामों की घोषणा होगी।