Sunday, September 8, 2024

CBSE Action: सीबीएसई ने रद्द की छत्तीसगढ़ के इन स्कूलों की मान्यता, सामने आई ये बड़ी वजह

रायपुर। देश भर में चलाए जा रहे शिक्षा के नाम पर लूट का धंधा करने वाले 20 स्कूलों को अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रंगो हाथ पकड़ा है। CBSE बोर्ड ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। देश भर के करीब 20 स्कूलों पर बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बोर्ड ने बताया है कि सीबीएसई बोर्ड के नियमों का पालन नहीं होने पर बोर्ड ने इन तमाम स्कूलों की मान्यताओं को रद्द कर दी है।

इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द

बोर्ड द्वारा मान्यता रद्द होने की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और सड्डू स्थित वाइकान स्कूल सहित दिल्ली के 5 , उत्तरप्रदेश के 3 , केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र के 2 तथा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और असम का 1-1 स्कूल का नाम शामिल है।

CBSE सचिव ने बताया…

CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने इस मामले में बताया कि इन विद्यालयों ने डमी और अयोग्य छात्रों को एडमिशन दिया। वहीं बोर्ड ने कई राज्यों के स्कूलों जैसें दिल्ली, पंजाब और असम के तीन स्कूलों की मान्यता को डाउनग्रेड कर दिया है।

इन नियमों के पालन नहीं होने पर की जाती हैं मान्यता रद्द

CBSE के नियमों के अनुसार, कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत जरुरी होती है। इससे कम उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं दी जाती है। विशेष परिस्थितियों में ही सीबीएसई छात्रों को तय उपस्थिति में छूट देती है। वहीं डमी स्कूल की बात करें तो यह स्कूल छात्रों का एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन कक्षा में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती है। इसके साथ स्कूल छात्रों की फर्जी उपस्थिति बोर्ड को सौंप देती हैं। स्कूल में आने के बजाय छात्र उस समय को कोचिंग सेंटर में इस्तेमाल करते हैं। समान्यतः दसवी से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों के मामले में इस तरह के डमी स्कूल के मामले देखे जाते हैं।

देश के इन 20 स्कूलों की मान्यता हुई रद्द

  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  • पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  • साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल
    -द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर
  • प्रिंस विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  • ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली
  • नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  • चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  • करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
  • लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश
  • ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, यूपी पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news