रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां आज BSP ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बसपा ने छत्तीसगढ़ के लिए अपनी पहली सूची में दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रदेश भर में सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा।
इन दो सीटों पर हुई नामों की घोषणा
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ अब बसपा की भी एंट्री हो गई है। आज शुक्रवार को BSP ने प्रदेश के दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नामों के ऐलान के साथ खाता खोल दी है। बता दें कि चुनावी मैदान में इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी BSP ने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। ऐसे में अब चुनावी मैदान में BSP कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीति पार्टी को टक्कर देने के लिए एंट्री कर चुकी है। BSP ने जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से रोहित कुमार डहरिया को मैदान में उतारा है और बस्तर लोकसभा सीट से आयतु राम मांडवी को मौका दिया गया है। ऐसे में अब इन दोनों सीटों पर चुनावी लड़ाई रोमांचक देखने को मिलेगी।
जानें 2024 लोकसभा चुनाव का शेड्यूल (छत्तीसगढ़)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च शनिवार को शंखनाद कर दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की मतदान है। पहले चरण के चुनाव में मात्र एक सीट बस्तर में वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सात सीटों यानी कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी।