रायपुर। देश के तमाम राज्यों का मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां का मौसम भी बदल रहा है। यहां आज मंगलवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की घटना देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है।
आज होगी तेज ओलावृष्टि
बता दें कि प्रदेश भर में आज 19 मार्च मंगलवार का मौसम बदला बदला सा रहने वाला है। राज्य के सभी जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार मौसम विभाग ने जताया है। ऐसे में आज प्रदेश के कुछ जिलों के तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। राज्य के सभी जिलों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे पहले यानी 18 मार्च सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.
आज का मौसम
आज मंगलवार को राजधानी रायपुर का मौसम बदल-बदला सा रहने वाला है। प्रदेश भर में आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तेज से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ओलावृष्टि भी होने के भी आसार हैं। साथ ही तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। वहीं रात के समय ठंडी हवाएं भी चली। आज प्रदेश के 1-2 स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
राजधानी रायपुर का तापमान
आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज होगा। इसके साथ लोगों को बारिश के कारण हल्की सर्दी का एहसास होगा। आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश भर का मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है।