Thursday, November 21, 2024

CG Placement Camp : 07 मार्च को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, जानें किन पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 मार्च यानी कल गुरुवार को जांजगीर चंपा जिले में रोजगार कार्यालय के एग्रोस्कील सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल टीचर के कुल 25 पदों पर भर्ती के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन कल गुरुवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में इच्छुक और योग्य व्यक्ति अपने समस्त शैक्षणिक डॉक्युमनेट्स के साथ पहुंच सकते हैं.

जानें कौन हो सकते हैं शामिल

जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 07 मार्च यानी कल प्लेसमैंट कैम्प का आयोजन एग्रोस्कील सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। ऐसे में इस कैंप में वर्चुअल टीचर के 25 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पोस्ट के लिए बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड, डीएड उत्तीर्ण छात्र ही पात्र हैं.

प्रतिमाह इतने मिलेंगे मानदेय

बता दें कि इन पदों के लिए प्रतिमाह मानदेय के रूप में 34 हजार रुपए से 44 हजार रुपए निर्धारित किए गए है. वहीं कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ के अंदर ही निर्धारित है. अगर कोई इच्छुक युवा इस प्लेसमेंट कैम्प में शिरकत करना चाहता है, तो वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित समय पर में कैंप में उपस्थित हो जाएंगे।

ये रहेगी समय अवधि

प्लेंसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक युवा को 7 मार्च यानी कल गुरुवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पहुंचना होगा। इस दौरान इच्छुक युवा को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ मौजूद होना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में क्या-क्या हैं जरुरी।

-10 वी मार्कशीट

  • स्नातक मार्कशीट, बीएससी एग्रीकल्चर
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • एमएससी एग्रीकल्चर
  • बीएड, डीएड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news