रायपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी 2 मार्च से 3 मार्च के बीच तेज बारिश के साथ व्रजपात होने के आसार हैं।
तीन अलग-अलग सिस्टम सक्रिय होने से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। यानी प्रदेश भर में अब फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। तीन अलग-अलग सिस्टम सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होने के आसार बन रहे हैं। इस वजह से शनिवार यानी आज प्रदेश के लगभग जिलों में बारिश होगी।
बारिश का मुख्य सेंटर रहेगा उत्तर छत्तीसगढ़
प्रदेश में शनिवार यानी आज से दो दिनों तक कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश का मुख्य सेंटर उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा। IMD के अनुसार आज से दो दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस दौरान तेज आंधी तूफान का दौर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बीच राज्य के अधिकतम पारा और न्यूनतम पारा में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।
दिन का तापमान रहा अधिक
शुक्रवार यानी 1 मार्च को प्रदेश में गर्मी का तेवर देखने को मिला। इस बीच राजधानी रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग सहित जिलों में दिन का तापमान 36.1 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। इससे अनुमान लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ में इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है।
मार्च में गर्मी से होंगे लोग परेशान
प्रदेश भर में इस साल मार्च माह से ही लोगों को गर्मी का एहसास अधिक होने वाला है। इस साल अधिक गर्मी, अधिक ठंड और अधिक बारिश होने के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अभी से ही मार्च से मई महीने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बारिश सामान्य से ज्यादा करीब 117 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है।
इन जिलों का तापमान
जिला- अधि. – न्यू.
रायपुर – 36.1 – 20.2
बिलासपुर – 34.4 – 17.4
पेण्ड्रारोड – 32.2 – 14.6
अंबिकापुर – 30.8 – 12.0
जगदलपुर – 35.0 -17.4
दुर्ग – 36.4 – 17.6
राजनांदगांव – 36.5 – 19.5