Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा में खदान का हिस्सा धंसा, गई 4 मजदूरों की जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में एक खदान में चट्टान का एक हिस्सा धंस गया है। इस दौरान वहां मौजूद चार मजदूरों की मौत मौके पर हुई है। मामले पर जिला कलेक्टर, मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि किरंदुल पुलिस स्टेशन ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दी गई है.

मजदूरों की हुई पहचान

बता दें कि घटना स्थल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसे में SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और आशंका है कि मलबे के नीचे और मजदूर दबे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मृतकों का आंकड़ा बढ़ने के भी आसार हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि मृतकों में तीन मजूर है जिनका पहचान इस कदर हुआ है। 2 मजदूर कोलकाता और 1 मजदूर बिहार का रहने वाला था।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर NMCD अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और स्थितियों का जायजा भी लिया है. बता दें कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रही है. अनुमान है कि चट्टान के मलबे में एक पोकलेन मशीन भी धंसी हुई है. यह हादसा उस दौरान हुआ जब खदान में खुदाई का काम चल रहा था। वहीं इस दर्दनाक और भीषण हादसे के बाद से खदान में काम कर रहे अन्य मजदूर डरे हुए है। हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news