Friday, November 8, 2024

Train Cancelled : यात्रीगण अटेंशन प्लीज, कैंसिल हुई कई बड़ी ट्रेनें, जानें लेटेस्ट अपडेट

रायपुर। रविवार यानी 18 फरवरी से कटनी रूट पर ब्लॉक लगा दिया गया है। ब्लॉक लगाने की वजह रेलवे का इंजीनियरिंग और सिग्नल दुरुस्त करने के लिए अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी पटरी का निर्माण करना बताया गया है। राजधानी रायपुर और बिलासपुर की लाइन पर ब्लॉक लगाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगी। इसका प्रभाव ब्लॉक शुरू होने के साथ देखा जाएगा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये ट्रेन है कैंसिलेशन के लिस्ट में

बता दें कि रायपुर तरफ से गरीब रथ और अजमेर शरीफ ट्रेन भी कैंसिलेशन के लिस्ट में शामिल है। वहीं रात 12 बजे गोंदिया से संचालन होने वाली बरौनी एक्सप्रेस की आवाजाही बंद है। अब एक सप्ताह तक यह ट्रेन बालाघाट, जबलपुर के रास्ते आवाजाही करेगी। ऐसे में इस ट्रेन के यात्रियों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। ब्लॉक वाले सेक्शन से सीधे-धीरे सारनाथ, अमरकंटक, नौतनवा, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें का आवाजाही हो रही है। 26 फरवरी तक कटनी रूट से होकर चलने वाली ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। इस वजह से यात्रीगण काफी परेशान दिख रहे हैं।

आज गरीब रथ का संचालन लखनऊ से नहीं

आज यानी 19 फरवरी को लखनऊ से चलकर रायपुर आने वाली गरीब रथ का संचालन नहीं होगा। इसलिए 20 फरवरी को यह ट्रेन रायपुर तरफ से कैंसिल रहेगी। इस कारण से ट्रेन के यात्रियों को 22 और 23 फरवरी को इसका सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस ट्रेन को दोनों तरफ से ब्लॉक के कारण कैंसिल किया गया है। इसके साथ 25 फरवरी को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news