Friday, November 22, 2024

Dantewada-Bijapur Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जारी है सर्च ऑपरेशन

रायपुर। आज यानी शुक्रवार सुबह-सुबह दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बता दें कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली है। इस मुठभेड़ में सेना के जवान सुरक्षित हैं। वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ख़बर मिली है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए है। ऐसे में यह भी जानकारी सामने आई है कि मुठभेड़ के दौरान सेना को कई अज्ञात सामान भी बरामद हुआ है।

नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली है कि गुरुवार यानी 15 फरवरी की रात सेना के अधिकारी अपने टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे, जिस दौरान नक्सलियों ने शुक्रवार यानी आज सुबह गमपुर गांव के पास फायरिंग शुरू कर दिया। ऐसे में जवानों ने भी जवाब देते हुए तबरतोर फायरिंग की। ऐसे में जवानों की फायरिंग देख नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए।

सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस की तैनाती अभी भी घटना स्थल पर तैनात है। ऐसे में सेना के जवानों को नक्सली सामान भी बरामद हुआ है। इस मामले के बाद से इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे है। बता दें कि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि नक्सली गमपुर के जंगल में काफी संख्या में पहुंच चुके है। इस सूचना के मिलते ही सेना का जवान गुरुवार की रात सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। वहीं शुक्रवार सुबह में नक्सलियों ने पुलिस फ़ोर्स को पहुंचते ही तबरतोर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news