Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh News : CM साय ने सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा सुनने के दौरान किया बजट का बखान, बोले…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार 9 फरवरी यानी शुक्रवार को साय सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ बजट की शुभारंभ की। ऐसे में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गांव झलियापुर में हो रहे सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा सुनने पंहुचे। बता दें कि CM साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, विधायक पून्नूलाल मोहले भी पहुंचे। इस कड़ी में मुख्यंमत्री ने किसानों की राशि बहुत जल्द एकमुश्त उनके खातों में भेजने की बात कही।

CM साय की अन्य घोषणा

कथा सुनने के दौरान CM साय ने ग्रामीणों की मांग पर तीन किलोमीटर के रोड झलियापुर से छिरहा तक निर्माण करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला बजट प्रस्तुत हो गया है। उन्होंने बजट को ऐतिहासिक और चहुमुंखी विकास का बजट बताया। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि यह बजट एक लाख सैंतालीस हजार करोड़ का है।

सभी वर्गों के लिए है खास

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा, महिला, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट पर ज्ञान (GYAN) का बखान करते हुए कहा कि G से गरीब ,Y से यूथ, A से अन्नदाता किसान, N से नारी महिला वर्ग होता है। इस पूरे बजट में इनलोगों पर ही ध्यान रहा।

बजट की ये है 10 बड़ी बातें-

मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना 5 साल के लिए बढ़ाई गई।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए 3 गुना सीट बढ़ी।
46 हॉस्टल भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ रुपये को मिली मंजूरी।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 94 करोड़ रुपए का प्रावधान।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत के लिए 400 करोड़ रुपये को मंजूरी।
मनरेगा के लिए 2 हजार 788 करोड़ की मंजूरी दी गई।
खाद-बीज भंडारण के लिए बनेंगे गोदाम।
उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए नवीन नर्सरी की होगी स्थापना।
कृषि शिक्षा के लिए बनेंगे नए एग्रीकल्चर कॉलेज।
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news