Thursday, November 21, 2024

Chhattisgarh Budget 2024 Live : साय सरकार का पहला बजट हो रहा पेश, कई योजनाओं के लिए है खास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज पहली बार साय सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ बजट की श्री गणेश की। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे चारों तरफ चुनौतियों को घना अंधेरा है। हमारे अंदर इस अंधेरे के खिलाफ लड़ने की ताकत है। छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा का कृष्ण पक्ष समाप्त हो गया है और शुक्ल पक्ष शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक स्पष्ट सपना और एक रोडमेप जरूरी है।

ओपी चोधारी ने गिनाया दस स्तंभ

बजट पेश करने के कड़ी में ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब केंद्र से टकराव वाले पिछले पांच वर्षों के मॉडल के स्थान पर डबल इंजन की सरकार में संघ राज्य समन्यवय के विकास का नया अध्याय लिखेगा। इसके लिए हमने आधारभूत रणनीति तैयार की है, जो दस स्तंभों पर टिकी होगी।

  1. फोकस एंड इकॉनिक डेवलपमेंट
  2. तकनीक आधारित रिफॉर्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास
  3. तमाम चुनौतियों के बीच अधिकारिक पूंजी गत व्यय सुनिश्चित करना
  4. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल
  5. अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नई संभावनाओं पर जोर
  6. सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश सुनिश्चित करना
  7. फोकस एंड बस्तर सरगुजा
    8.डीडीपी
  8. छत्तीसगढ़ संस्कृति का विकास
  9. क्रियान्यवन का महत्व

रायपुर में IT हब होगा विकसित

बजट के दौरान कहा गया नया रायपुर में IT हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है। 10वां, क्रियान्वयन का महत्व। हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे। देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे। छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे।

इन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

बजट में नल जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों ने 31% का योगदान है। इससे और अधिक बढ़ाने की जरुरत है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हमे अपने जीडीपी को पांच लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना को मिला सहमति

बजट में युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। पांच करोड़ रुपये का स्टेट कैपिटल योजना के लिए प्रावधान। पांच करोड़ रुपये का शक्तिपीठ परियोजना के लिए प्रावधान। 35 करोड़ का श्री रामलला दर्शन योजना के लिए प्रावधान। कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना कुनकुरी में की जाएगी।

नवीन नर्सरी की स्थापना

बजट में 300 करोड रुपये का सिंचाई परियोजनाओं के लिए प्रावधान। खेलो परियोजना के तहत 100 करोड रुपये का रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए प्रावधान।

सिंचाई और बांध के लिए मंजूरी

72 करोड रुपये सिंचाई और बांधों के लिए। 100 करोड़ से केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। 1 करोड़ का राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए प्रावधान। 72 करोड़ रुपये का सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए प्रावधान।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news