रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से अभी-अभी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि कोंडागांव के सरकारी स्कूल के छात्रावास की छात्राओं में अचानक चेचक बीमारी फ़ैल गई है। इस ख़बर से पूरे स्कूल के साथ-साथ आस पास के इलाकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। चेचक ग्रसित छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में एडमिट
बता दें कि आज यानी 7 फरवरी, दोपहर का समय कोंडागांव से बेहद विचलित कर देने वाली ख़बर मिली जिसमें ग्राम पंचायत मालगांव अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास की 6 छात्राएं अचानक से एक साथ चेचक से ग्रसित हो गईं है। इसके बाद उन छात्राओं को तुरंत जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।
जांच पूरा होने पर मामले की पुष्टि
कोंडागांव से मिली इस बड़ी खबर ने लोगों को चौंका दिया है। छात्राओं में अचानक चेचक बीमारी फ़ैल गई, जिसका जांच-पड़ताल शुरू है। इससे पूरे स्कूल में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। सभी ग्रसित छात्राओं का इलाज जारी है। जांच पूरा होने पर मामले की इसकी पुष्टि की जाएगी