रायपुर। आज यानी 5 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। ऐसे में बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई है और छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अभी जारी है।
मोदी गारंटी पर काम किया जा रहा
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सदन को संबोधित किया है। संबोधित
करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। किसानों के लिए कल्याण कारी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार बनने के बाद बकाया बोनस की राशि किसानों के खाते में पहुचाई गई है। मोदी गारंटी पर काम किया जा रहा है
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण
अंग्रेजी में अभिभाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सदस्यों को अंग्रेजी नहीं आती
- इसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए।
- पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि ओपी चौधरी मेज थपथपाते हैं तो सत्ता पक्ष के सभी मेज थपथपाने लगते हैं।
- भूपेश बघेल ने आगे कहा- राज्यपाल महोदय से सरकार असत्य कथन कहवा रही है
PM आवास, महतारी वंदन जैसी अन्य योजनाओं का उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में
-राज्यपाल ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हमारी सरकार कर रही है
- रामलला दर्शन योजना के जरिए हमारी सरकार लोगों को अयोध्या रामलला के दर्शन कराने भेज रही है
राज्यपाल ने यह भी कहा-
- नक्सलियों के खिलाफ लगातार हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों का विश्वास मेरी सरकार जीत रही है
- हमारी सरकार विभिन्न सांस्कृतियों को संरक्षित कर रही है, पर्यटन को बढ़ावा दे रही है
- शक्तिपीठों को हमारी सरकार संस्कृति के साथ पर्यटन का केंद्र बना रही है
- पर्यटन के विकास के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है
- सामाजिक सद्भाव को बनाने सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है
- राजिम कुम्भ का नाम राष्ट्रीय के साथ ही वैश्विक स्तर पर हो रहा है
- मेरी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है
- सदन की कार्यवाही जारी –
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
- राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 7 और 8 फरवरी को चर्चा होगी.
कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित