रायपुर। प्रदेश के लोगों के लिए राहतभरी ख़बर है. प्रदेश में सर्दी का सितम आगामी कुछ दिनों तक थोड़ा कम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में तापमान में उछाल आने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश भर में शुष्क और नमीयुक्त हवा चलेगी. दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी भी रिकॉर्ड की जा सकती है। जिससे लोगों को कंपकपी वाली सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में आज हल्के बादल छाए रहने की भी आशंका है. ठंड का एहसास सुबह और रात में होगा.
आज का मौसम –
छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। हवा की गुणवत्ता की बात करें तो यहां की हवा साफ़ रह सकती है। कई जिलों में धूप खिलेगी तो वहीं कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे।