रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपना पहला बजट साय सरकार पेश करने वाली है. राज्य के पहले बजट को लेकर सरकार उत्साहित है। इसके साथ ही जनता भी इसको लेकर काफी इंतजार कर रही है. बता दें कि साय सरकार की पहली बजट में किसान और महिलाओं पर फोकस हो सकता है. यह बजट इसलिए भी दिलचस्प बताया जा रहा है क्योंकि विपक्षी दल को इंतजार है कि चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो जनता से वादा किया था उसे कितना पूरा करती है.
डिमांड की लंबी लिस्ट
लोगों ने अब बजट को लेकर सरकार के सामने डिमांड की लंबी लिस्ट भी रख दी है. कुछ सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि राजधानी रायपुर में लोगों ने समोसे खाते हुए और चाय की चुस्कियों के साथ बताया कि वे भाजपा सरकार से अपनी डिमांड पूरा करवाना चाहते हैं. बजट को लेकर लोगों को सरकार से अलग-अलग अपेक्षाएं भी हैं.
1 फरवरी को जारी हुई थी अंतरिम बजट
1 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे संसद में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। 31 जनवरी से 9 फरवरी 2024 तक केंद्रीय बजट 2024-25 का सत्र चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई। राष्ट्रपति ने बीते बुधवार को संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्य सभा को संबोधित किया।
सीतारमण के कार्यकाल का छठा बजट
अपने कार्यकाल का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छठा बजट पेश किया है। यह बजट भी पिछले साल की तरह पेपर लेस बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2023-24 का बजट स्वास्थ्य और किसानों पर केंद्रित रहा। हालांकि इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी साल लोकसभा का चुनाव होना हैं, इसको देखते हुए अंतरिम बजट 2024 जारी किया गया है।