रायपुर। राज्य में लगातार आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जहां IT की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की टीम ने धावा बोला है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में यह कार्रवाई की है।
छापेमारी में पूछताछ जारी
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में यह कार्रवाई की है। फिलहाल इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ चल रही है। प्रदेश में इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह तड़के 4 बजे ही पूर्व खाद्य मंत्री के घर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त IT की टीम ने दबिश दी है। जहां 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। घर के अंदर आयकर की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। भारी संख्या में जवानों की तैनाती घर के बाहर की गई हैं। वहीं आईटी की छापेमार कार्रवाई राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर जारी है।
टीएस सिंहदेव से जुड़ी कुछ बातें –
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पास योजना विभाग था. जबकि, मोहम्मद अकबर के पास खाद्य विभाग था. बता दें कि अमरजीत भगत की सीतापुर सीट विधानसभा सीट है. 4 बार वे यहां से विधायक का चुनाव जीते हैं. अमरजीत भगत पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उस वक्त चर्चा में आए थे, जब भाजपा ने उन्हें हारने पर मूंछ कटवाने वाली बात याद दिलाई. इतना ही नहीं उन्हें डाक के जरिये भाजयुमो ने शेविंग किट भी भेजी. भगत ने साल 2023 में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान कहा था कि अगर वह चुनाव में सफल नहीं हुए और कांग्रेस नहीं जीती तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे.