Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh Congress New President: छत्तीसगढ़ में कुमारी सैलजा की जगह आए सचिन पायलट

रायपुर। अगले साल देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए। इस दौरान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी कुमारी सैलजा को दी गई थी।

जानें कौन बने राज्यों के नए प्रदेश प्रभारी

बता दें कि कांग्रेस के द्वारा नियुक्त किए गए प्रदेश प्रभारियोंं में शामिल हैं –

रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र
मोहन प्रकाश को बिहार
जी.ए मीर को झारखंड और पश्चिम बंगाल
अविनाश पांडेय को उत्तर प्रदेश
जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश
सचिन पायलट को छत्तीसगढ़
रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक
सुखजिंदर रंधावा को राजस्थान( बरकरार)
मुकुल वासनिक को गुजरात
दीपादास मुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना
अजॉय कुमार को ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी
कुमारी सैलजा को उत्तराखंड
भरत सिंह सोलंकी को जम्मू-कश्मीर
दीपक बाबरिया को दिल्ली और हरियाणा
चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश
राजीव शुक्ला को हिमाचल और चण्डीगढ़
देवेंद्र यादव को पंजाब
माणिकराव ठाकरे को गोवा, दमन एवं दीव, दादरा और नगर हवेली
गीरिश चोदंकर को त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और नागालैंड
मानिकराम टैगोर को आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार

के.सी वेणुगोपाल संगठन महासचिव पद पर बरकरार

इसके साथ ही प्रियंका गांधी बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव बनी रहेंगी। राहुल गांधी के खास के.सी वेणुगोपाल संगठन महासचिव पद पर बने रहेंगे। जयराम रमेश अपनी कम्युनिकेशन हेड की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। खरगे के करीबी राज्यसभा सांसद और कार्यसमिति के सदस्य नासिर हुसैन अब आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर के प्रभारी होंगे। प्रणव झा खरगे का मीडिया विभाग संभालेंगे। साथ ही गुरदीप सप्पल को ऑल इंडिया कमेटी के प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news