Saturday, November 23, 2024

Naxal Attack: सीएम विष्णु देव साय ने शहीद हुए सुधाकर रेड्डी को किया नमन, नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह करीब सात बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल श्री रामू घायल हो गए। इस घटना के बाद सीएम विष्णु देव साय ने शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। साथ ही कॉन्स्टेबल श्री रामू के इलाज के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सीएमओ के एक्स हैंडल पर पोस्ट

दरअसल, सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया। साथ ही घायल कॉन्स्टेबल श्री रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक

दूसरी तरफ सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल विरोधी अभियान के मद्देनजर रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम विष्णु देव साय ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। इस नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को अभियान में तेज़ी लाने और शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने हिंसा को नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक बताते हुए विकास से लोगों का विश्वास जीतने और केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने की बात कही।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news