रायपुर। देश के तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तीनों ही राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायक दल में नेता के चयन के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है।
ये मंत्री बने बीजेपी के प्रदेश पर्यवेक्षक
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी की कवायद में तेजी आई है। ऐसे में बीजेपी ने प्रदेश के पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। जिसमें-
- श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जनजातीय मंत्री, भारत सरकार
- श्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एंव आयुष मंत्री, भारत सरकार
- श्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव
वहीं जानकारी के अनुसार रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बैठक में छ्त्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम की घोषणा की जा सकती है। वहीं शनिवार को बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए ये पर्यवेक्षक रायपुर आएंगे।
सीएम चेहरे को लेकर लगाए जा रहे कयास
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नए सीएम का चेहरा किसका होगा इसका आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृ्त्व तय करेगा। इस बीच सीएम के चेहरे के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णु देव साय, रेणुका साय, गोमती साय और ओपी चौधरी के नामों की चर्चा जोरों पर है।