रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को केवल 35 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता चुनाव में हार गए। जिनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव का भी नाम शामिल है। जबकि बीजेपी के भी कई ऐसे नेता चुनाव हार गए जो कि सीएम की रेस में शामिल थे।
वो सीनियर नेता जिन्हें मिली करारी हार
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मात्र 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। वहींं इस बार चुनाव में पार्टी ने दमदार वापसी करते हुए भारी मत हासिल किए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा इलाके में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। यही नहीं सरगुजा इलाके की सभी 14 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है। इस दौरान ऐसे भी कई सीनियर नेता रहे जिनके जीतने की उम्मीदें अधिक थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
नारायण चंदेल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस बार विधानसभा चुनाव हार गए। बता दें कि नारायण चंदेल की गिनती प्रदेश के सीनियर नेताओं में होती है। नारायण चंदेल को कांग्रेस उम्मीदवार ने 6971 मतों से शिकस्त दी है। इस बार नारायण चंदेल को 65929 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 72900 वोट मिले।
ननकीराम कंवर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीनियर नेता ननकीराम कंवर इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। दरअसल, ननकीराम कंवर, राज्य के गृहमंत्री थे। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि ननकीराम कंवर इस बार सीएम की रेस में शामिल हैं। हालांकि उन्हें रामपुर विधानसभा सीट पर 22859 मतों से हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के सीनियर नेता महेश गागड़ा भी इस बार का विधानसभा चुनाव हार गए। महेश गागड़ा रमन सिंह की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि महेश गागड़ा की गिनती बस्तर जिले के कद्दावर नेताओं में की जाती है लेकिन इस बार वो चुनाव हार गए।